एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला इंटर स्टेट बस टर्मिनल
16 लाख स्के.फीट में 60 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण...
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कुमेड़ी गांव में ६० करोड़ रुपए की लागत से बनवाये जा रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल का काम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है और आगामी चार माह में यह तैयार हो जाएगा। मध्यप्रदेश का यह पहला ऐसा बस टर्मिनल होगा जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ मुहैया करवायी जाएगी। १६ लाख स्के.फीट भूमि पर बन रहे इस टर्मिनल के चारों और जहां सौ-सौ फीट की सड़कें बन रही है वहीं मेट्रो के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी होगी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा महानगर में दो इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है। इनमे से एक नायता मूंडला के समीप नये आरटीओ ऑफिस के पास बन रहा है। जबकि दूसरा बस टर्मिनल एमआर-१० पर कुमेड़ी गांव के पास बनाया जा रहा है। ग्राम नायता मूंडला के पास बन रहे बस टर्मिनल का काम अत्यंत धीमी गति से चल रहा है क्योंकि हाल फिलहाल यहां पर काबिज डेढ़ सौ के लगभग झुग्गी झोपड़ियों को हटाया नहीं जा सका है। दूसरी ओर एमआर-१० पर कुमेड़ी के पास जो बस टर्मिनल तैयार हो रहा है उसका अधिकांश काम पूरा हो चुका है। ६० करोड़ की लागत वाले इस बस टर्मिनल में ६० हजार स्के.फीट पर हरियाली विकसित की गई है। इसके अलावा दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किग बनाया गया है। बस टर्मिनल में फूड झोन के साथ ही कमर्शियल काम्पलेक्स भी होगा।प्राधिकरण अभियंता ज्ञानेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक कुमेड़ी में बन रहे बस टर्मिनल का काम लगभग अंतिम चरण में है और चार माह में ये बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
एमआर-१० स्थित कुमेड़ी पर बन रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल की वहां से गुजरने वाली मेट्रो लाइन से सीधी कनेक्टिविटी दी जा रही है। प्राधिकरण द्वारा जो आठ लेन का ओवरब्रिज बनाया गया है। उसकी एक साइट पर ही आईएसबीटी के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी चल रहा है। बाद में फुटओवरब्रिज बनाकर आईएसबीटी से मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्री यहां आने जाने के लिए मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल कर सके। एयरपोर्ट के प्रारुप के अनुसार इस बस टर्मिनल की ड्राइंग डिजाइन की गई है और यहां से लगभग १४५० बसें संचालित की जाएगी।