विदेश से लौट 288 लोगों में से एक भी पॉजीटिव नहीं निकला

शहर में कोरोना का आंकड़ा फिर एक पर आया

इंदौर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है कि विदेश से इंदौर आ रहे एक भी यात्री कोरोना पाजीटिव नहीं निकल रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सेम्पलिंग की संख्या कम कर दी है। सोमवार को शहर में मात्र ेक संक्रमित मिला है। जबकि, इसके पहले 4 से 6 मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी थी। मरीज कम निकलने से यह तय हो गया है कि फिलहाल इंदौर में ओमिक्रोन का खतरा नजर नहीं आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर प्रतिदिन जारी होने वाले कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों ने भी राहत दी है।
नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि हमारे पास विदेश से लौटे 288 लोगों की सूची आई थी। जांच के बाद यह बात सामने आई है कि इसमें से 22 ऐसे नाम थे, जो सूची में डबल थे। बचे हुए 266 में से 67 यात्रियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं, या आउट आफ कवरेज बता रहे हैं। संभवतया इनमें से कुछ यात्री इंदौर से अन्य स्थान पर जा चुके हैं। बचे हुए 199 यात्रियों में से अधिकांश की जांच हो चुकी है ौर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में रविवार शाम तक करीब 22 केस ओमिक्रोन वैरिएंट के सामने आ चुके हैं और इनमें से वे लोग हैं, जो विदेश यात्रा कर लौटे हैं।
कमजोर पड़ी सेम्पलिंग
ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरों के बीच कहा गया है कि शहर में कोविड सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी, लेकिन फिलहाल संख्या में 5-6 हजार के बीच थमी हुई है, जबकि कुछ सप्ताह पूर्व तक यह संख्या 7 से 9 हजार के बीच थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए फीवर क्लीनिक में भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनके सेम्पल लिए जाने की बात कही गई है।
डेंगू का आंकड़ा बढ़ा
इसी बीच, शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में 1156 केस डेंगू के सामने आ चुके हैं। गत दिनों से लगातार डेंगू के केस में कमी आ रही है और आंकड़ा प्रतिदिन 5 से कम ही निकल रहा है। उल्लेखनीय है कि अधिक से अधिक ठंड के कारण जहां लोग पूरी तरह से ओढ़-ढंककर रहते हैं, वहीं डेंगू फैलाने वाले मच्छर भी अधिक ठंड में मर जाते हैं।

व्यापारियों को सताने लगी चिंता
कोरोना के मरीजों की संख्या ने मध्य क्षेत्र के व्यापारियों की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में महाराष्ट्र, दिल्ली से रोजाना कारोबारी आवाजाही करते हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ा तो कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा। वर्तमान में लग्नसरा की ग्राहकी में व्यापारी जुटे हुए हैं। ग्राहकी का यह दौर 19 दिसम्बर तक चलेगा। इसके बाद जनवरी के दूसरे पखवाड़े में ग्राहकी जोर पकड़ेगी। कपड़ा, जेवर, इलेक्ट्रिक आयटम और किराना महाराष्ट्र, दिल्ली से आता-जाता है। सामग्री का बिल वसूलने भी व्यापारियों की आवाजाही बनी रहती है।

You might also like