इंदौर सहित चार शहरों में महिलाओं के लिए अलग शराब दुकान खुलेगी

सभी ब्रांड की शराब उपलब्ध होगी, सुरक्षा के भी इंतजाम

भोपाल (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश में इंदौर सहित चार बड़े शहरों में अब महिलाओं के लिए सरकार अलग से शराब की दुकानें खोलने की कवायद शुरू कर रही है। कोरोना काल के पहले भी यह प्रयास हुआ था, परंतु महामारी के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब महिलाओं को यहां सभी प्रकार के ब्रांड उपलब्ध रहेंगे जो महिलाएं पसंद करती हैं। इस प्रकार की दुकानें अभी मुंबई, दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी में चल रही हैं।
मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान प्रारंभ करने को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। इसमें सभी प्रकार के ब्रांड उपलब्ध होंगे वहीं देशी दारू भी रखी जाएगी। इस शराब की दुकान पर वह भी ब्रांड मिलेंगे जो मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड नहीं हैं और अभी यहीं बेचने की अनुमति नहीं है। महिलाओं के लिए शराब की दुकान, मॉल्स या ऐसी सुरक्षित जगह खोली जाएगी जहां उन्हें आने में और खरीदने में आसानी रहे। सरकार अब इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में वाइन फैस्टिवल भी आयोजित करेगी। अभी यह तय नहीं है कि यह दुकानें हफ्ते में कितने दिन खुलेगी और वाइन फैस्टिवल का शेड्युल क्या होगा। इंदौर में आबकारी विभाग के ही एक अधिकारी का कहना है कि यहां भी 20 हजार से अधिक महिलाएं प्रतिदिन शराब पी रहीं हैं। कुछ समाज में इसके पीने का रिवाज भी है। वहीं इन दिनों होस्टलों में रहने वाली छात्राएं भी कम नशे की शराब पी रहीं हैं। सिगरेट का चलन भी अब युवतियों के बीच सामान्य हो रहा है। हर 50 लड़कियों में 2 लड़कियां सिगरेट का शौक कर रही हैं। इंदौर की दो बड़ी होटलों में महिलाओं के लिए ड्रिंक करने की अलग से व्यवस्था है जो हफ्ते में दो दिन रहती है। इसमें शहर के कई संभ्रांत परिवारों की युवतियां देखी जा सकती है।

You might also like