हर अभिनय में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी

18 सितंबर को 'शबाना आज़मीÓ के जन्मदिन के अवसर पर

इंदौर। 18 सितम्बर को सन् 1980 के दशक में शुरू हुए ‘समांतरÓ फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री ‘शबाना आज़मीÓ का जन्मदिन है, आपका जन्म आज ही के दिन सन् 1950 को हुआ था। आपके पिताजी फिल्मों में स्थापित हो चुके शायर- गीतकार ‘कैफी आज़मीÓ और माताजी पृथ्वी थियेटर के रंगमंच की जानी मानी अभिनेत्री ‘शौकत आज़मीÓ थे।
शबाना ने मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, घर में फिल्मी माहौल होने से बचपन से ही फिल्मों और अभिनय में रूचि हो गयी
अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए ‘फिल्म एण्ड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इण्डिया- पुणेÓ में प्रवेश लिया, जहां उनके साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अन्य साथी थे – स्मिता पाटिल, वहीं पर उनका परिचय हुआ श्याम बेनेगल और गोविंद निहलानी से अभिनय के प्रशिक्षण के पूर्ण होने के बाद शबाना आज़मी को पहली फिल्म मिली श्याम बेनेगल की ‘अंकुरÓ फिल्म में उनके अभिनय की बहुत प्रशंसा हुई और उन्हें श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, इसके बाद अर्थ, मंडी, स्पर्श, पार, निशांत जैसी कला फिल्मो में अभिनय करने का अवसर मिला सभी फिल्मों में उनके काम की प्रशंसा हुई, उनकी बढ़ती हुई प्रसिद्ध के कारण उन्हें व्यावसायिक फिल्मों में काम मिलने लगा जिसमें उन्होंने उस समय के सभी बड़े अभिनेताओ के साथ नायिका की भूमिका निभाई है।
महान फिल्मकार ‘सत्यजीत रेÓ ने उन्हें अपनी एकमात्र हिन्दी फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ीÓ में भूमिका दी।
आपके अभिनय से सजी कुछ अन्य फिल्में है – इश्क इश्क इश्क, कर्म, खेल खिलाड़ी का, परवरिश, रहुंगी के दो रंग, अमरदीप, अपने पराये, हम पांच, एक ही भुल, लंबी लिस्ट है शबाना आज़मी जी को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
-सुरेश भिटे

You might also like