Adipurush : टपोरी डायलॉग को लेकर मुंतसीर को चांटे मारने का ऐलान

Adipurush: Muntasir announced to slap for Tapori dialogue
Adipurush: Muntasir announced to slap for Tapori dialogue

मुंबई। फिल्म आदिपुरुष के सड़कछाप डायलॉगों ने पूरी फिल्म के सम्मान को खत्म कर दिया। दूसरी ओर भगवान राम को जिस तरीके से फिल्म में रावण द्वारा पीटा गया उससे भी कई दर्शक आहत होकर बाहर निकल रहे हैं। Adipurush

सबसे ज्यादा विवाद हनुमान के डायलॉगों को लेकर है। इस मामले में नेपाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो भगवान राम को लेकर अब करणी सेना ने मनोज मुंतशिर (manoj muntashir) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। करणी सेना ने कहा है कि वह इस फिल्म के डायलॉग रायटर को जहां पर भी मिलेगा वहीं चांटे ही चांटे मारेंगे 

कलाकारों के साथ भी यही किया जाएगा। मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने भी इस फिल्म को आस्था पर गहरी चोंट बताते हुए दुख व्यक्त किया है। इधर सरकार ने मनोज मुंतशिर को सुरक्षा उपलब्ध करवा दी है। करणी सेना के इंदलसिंह राणा ने दावा किया कि मनोज मुंतशिर का शहर भी होगा, घर भी होगा और जूता भी उसके घर में घुसकर मारा जाएगा। टपोरियों की तरह डायलॉग से हिन्दू बेहद आहत हुए हैं। Adipurush

Also Read – Big News: पेट्रोल-डीजल 10 रुपए तक सस्ता करने की तैयारी तो पुरानी पेंशन को लेकर जल्द निर्णय

इधर सोशल मीडिया पर ट्विट कर मनोज मुंतशिर ने कहा कि कुछ लोग मेरी मां को गाली बक रहे हैं, यह सनातन संस्कृति नहीं है। इधर कुछ लोगों ने मुंतशिर को सनातनी धोबी की उपाधि भी दी है। Adipurush

प्रधान आरक्षक की हत्या

बीजापुर। नक्सलियों ने आज कायराना हरकत करते हुए प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वे गश्त पर निकले थे कि घात लगातर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया और जंगल की ओर भाग निकले। दो दिन पहले भी एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी। 

You might also like