दस राज्यों में खुलेआम बिक रहा है गौमांस!

Beef is being sold openly in ten states!
Beef is being sold openly in ten states!

नई दिल्ली (ब्यूरो)। एक और जहां गौ हत्याको लेकर हिन्दू संगठन लगातार आंदोलन कर रहे है तो दूसरी ओर अनिमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य देशभर में गौ रक्षा को लेकर यात्रा निकाल रहे है। वहीं ताजा आंकड़े बता रहे है कि देश के 10 राज्यों में इस समय गौमांस का कारोबार और बढ़ गया है। वहीं सिक्कीम आसाम और गोवा में गायों के लिए अलग से बाजार बना दिए गए है। 10 में से 8 राज्यों में भाजपा की सरकार मौजूद है।

गायों के बीफ (गौमांस) को लेकर ताजा जानकारी में बताया गया है कि आसाम में होटल और शादी समारोह में गौमांस पर रोक लगी है पर घर में बनाकर खाने पर कोई रोक नहीं है। यहां 40 प्रतिशत आबादी गौमांस खाती है, वहीं गोवा में हर दिन अब बढक़र 25 टन गौमांस की खपत हो रही है। यहां के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि हमारा प्रयास रहेगा कि गोवा में साफ-सुथरा मांस मिले, इसके लिए बीफ काम्प्लेक्स भी बनाया गया है।

इधर अरुणाचलम में भी आदिवासियों के रितीरिवाज में गाय की बलि और गौमांस खाने की परम्परा है। यहां के मुख्यमंत्री भाजपा के प्रेमा खांडू का कहना है कि यहां गौमांस की बिक्री पर कोई रोक नहीं है,वहीं मणीपुर और त्रिपुरा में खुलेआम गौमांस की दुकाने चल रही है। दोनों ही जगह भाजपा की सरकार है। इसके अलावा मेघालय और नागालैंड और सिक्कीम तीनों जगह गौमांस की खपत 15 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और केरल में भी गौमांस की बिक्री पर कोई रोक नहीं है।

You might also like