कैलिफोर्निया में आग 1000 से ज्यादा इमारतें स्वाहा
हजारों ने घर छोड़ा, 5 की मौत, कई झुलसे
कैलिफोर्निया। दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में सूखा और तेज हवाओं के चलते कई जगह भयंकर आग लगी है। इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा, आग फैलने से अलग-अलग जगहों पर करीब 1000 इमारतें नष्ट हुई हैं।
एलए काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ईटन में लगी आग के कारण पांच लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। fire in California
ईटन में आग लगने से करीब 100 इमारतें नष्ट हुई हैं। वहीं, लॉस एंजेल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में भी आग लगी है, जिससे 5,000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन जल गई है और हजारों लोगों को आग से सुरक्षित निकाला गया है। मार्रोन ने बताया कि आग से करीब 1,000 इमारतें नष्ट हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में लगी ईटन आग ने 2,227 एकड़ जमीन को जला दिया है। fire in California