भारत में भी पहुंचा चीन का खतरनाक वायरस

बेंगलुरु में मिला एचएमपीवी का पहला केस

China's dangerous virus has reached India too
China’s dangerous virus has reached India too

नई दिल्ली। कोरोना के बाद चीन में एक बार फिर नए वायरस के फैलने के बाद जहां कई अस्पतालों में छोटे बच्चों को भर्ती करने की जगह नहीं बची है, कई जगह मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस बार भी खबरें चीन से बाहर नहीं आ पा रहीं हैं वहीं अब चीन का खतरनाक वायरस भारत में भी पहुंच गया है। बेंगलुरु में एचएमपीवी का पहला केस मिला है।

चीन में एचएमपीवी वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। बुजुर्गों और बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।china virus hmpv

Also Read – साल के जश्न में सभी लोग मग्न थे तभी एक विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास आ गया

इधर बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। बुखार के चलते बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लड टेस्ट के बाद एचएमपीवी वायरस का पता चला. वहां के लैब ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चीन में एचएमपीवी वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इसके प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. चीन में एक बार फिर से मास्क वाला दौर लौट आया है। चीन के हालात पर भारत की नजर है। भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है. सरकार ने एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।

You might also like