घसीटकर लाने वाली गार्ड पर होगी कार्रवाई

खजराना मंदिर में महिला से अमानवीय व्यवहार

Action will be taken against the guard who dragged him
Action will be taken against the guard who dragged him

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर कल महिला ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे जवान के साथ अभद्रता की थी। इस घटना से मंदिर के प्रशासक ने चिंता जताई है। आगामी 31 दिसम्बर और एक जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था का माकूल इंतजाम रखा जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्टर(मंदिर प्रशासक) समिति और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में घटना की पुनरावृत्ति रोकने पर विचार किया जाएगा। महिला को घसीटकर बाहर लाने वाली दो सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई की जाएगी।

खजराना में बुधवार और क्रिसमस पर्व होने से हजारों की तादाद में भक्तगण पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर समिति की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। खजराना थाने की ओर से हेड कांस्टेबल अंबिका प्रसाद यादव को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। वे सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मंदिर में तैनात रहे। इसी दौरान उनके साथ कथित महिला ने अभद्रता की थी। अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था।

उधर, कथित महिला के साथ मंदिर की गार्ड ने अमानवीय व्यवहार किया। महिला को गार्ड घसीटते हुए बाहर तक लाई, जिसकी भक्तों के साथ अन्य लोगों ने निंदा की। मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों का भी कहना है कि इस तरह घसीटते हुए लाना कदापि उचित नहीं है। घसीटे जाने से महिला को चोट आई है। कलेक्टर ने कथित महिला को घसीटकर लाने वाली गार्डों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, सुरक्षा गार्ड कई बार भक्तों से अभद्रता करते हैं। उधर, अगले सप्ताह दोनों दिन सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जाएंगे।

You might also like