आज रात नयनाभिराम झांकियों का कारवां सड़कों से गुजरेगा, तैयारियां
इंदौैर। महानगर इंदौर में 101 साल से मिलों की झांकियां निकलती जा रही है। आज भी रात भर नयनाभिराम झांकियों का कारवा सड़कों से गुजरेगा। कई विपरीत परिस्थितियों और मिल बंद होने के बाद भी मजदूरों द्वारा इस परम्परा को जीवित रखे हुए है। अब मिलों के साथ नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, खजराना गणेश की झांकियां निकाली जाने लगी है। पुलिस प्रशासन ने झांकी मार्ग पर सुरक्षा के $कड़े इंतजाम किए है। पूरा प्रशासनिक अमला शांति पूर्वक झांकियों के प्रदर्शन के लिए जुटा हुआ है।