30 शेड हटाए, 5 ट्रक सामान जब्त, 10 दुकानें सील
सड़क फुटपाथ खाली करवाने का निगम का अभियान तेज
इन्दौर। शहर में यातायात और पार्किंग को लेेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर अलग अलग क्षेत्रों मेेें अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । कल इसी तरह से भंवरकुंआ, चोइथराम रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए 30 शेड हटाए गये, 5 ट्रक सामान जब्तकर 10 दुकानें सील की गई। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया ओर हंगामा भी हुआ मगर कार्रवाई नहीं रूकी। बाजार क्षेत्रों में निगम और प्रशासन लगातार अब ऐसी कार्रवाई करेगा। निगम अनाउंसमेंट भी करता है और चेतावनी जारी करता है कि दुकानदार और व्यापारी अपना सामान दुकान में ही रखें।
आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर की यातायात प्रबंधन को प्रभावित करने तथा सड़क के किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा भंवरकुआ, एप्पल हॉस्पिटल से ट्रांसपोर्ट नगर, मेन रोड़, चौईथराम रोड तक दोनो तरफ सड़क किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय कर सड़क एवं फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण, लगभग 25 से 30 टीन शेड हटाये गये। 03 ट्रक सामान जप्त किया गया, लगभग 20 दोपहिया वाहन, 01 बस, 04 कारे, 01 टूटा रिक्क्षा एवं 01 छोटा ट्रक यातायात विभाग द्वारा जप्त कर महूनाका यातायात थाना पहुंचाया गया।
Also Read – अंपायर अर्बन के नक्शे में सर्विस एरिया 643 स्क्वेयर मीटर स्वीकृत कर दिया
उसके साथ ही जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा 72 हजार रूपये के चालन बनाये गये तथा लगभग 10 दुकाने सील की गई, इसके साथ ही समस्त दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय न करने के संबंध में समझाईश दी गई एवं निगम की टीम द्वारा अलाउंसमेंट भी किया गया। कार्यवाही के दौरान ओम बडकुल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी डिप्टी कलेक्टर, श्री राजेश परमार, संयुक्त कलेक्टर, बृजमोहन भगोरिया, सहायक यंत्री, विनित तिवारी, सहायक रिमुव्हल अधिकारी क्षेत्रिय पुलिस यातायात विभाग की टीम, दिनेश जुनवाल, राजेन्द्र यादव, सुश्री काजल कुवाल रिमुव्हल सुपरवाईजर, आनन्द यादव, यातायात सुपरवाईजर, श्री अतुल रावत, सहायक राजस्व अधिकारी, श्याम मांडेकर, सीएसआई झोन क्र. 13 एवं नगर निगम रिमुव्हल टीम उपस्थित थे।