इंदौर : इस साल का सबसे बड़ा जमीन सौदा
गोदरेज कंपनी ने किसान को 200 करोड़ का एकमुश्त चेक दिया, उज्जैन रोड पर बनेगी टाउनशिप
इंदौर (व्यापार प्रतिनिधि)। देश की कई रियल इस्टेट कंंपनियों ने अब इंदौर की तरफ रुख किया है। अभी तक पांच बड़ी कंपनियां इंंदौर में अलग-अलग क्षेत्रों में टाउनशिप का निर्माण कर रही हैं। वहीं अब देश की एक और प्रमुख रियल इस्टेट डेवलपर्स कंपनी गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड का आगमन भी हो गया है। कंपनी उज्जैन रोड पर ग्राम सिंहासा के निकट 46 एकड़ भूमि पर अपना प्रोजेक्ट लाएगी। कल किसान से हुए सौदे के बाद 200 करोड़ का सिंगल चेक बनाकर देने के साथ ही इसकी रजिस्ट्री भी कराई गई है। इससे रजिस्ट्रार ऑफिस को भी 20 करोड़ रुपए का राजस्व लगभग मिला है। इस भूमि पर कंपनी मुख्य रूप से आवासीय भूखंड विकसित करेगी। अनुमानित बिक्री का क्षेत्रफल लगभग 1.16 करोड़ वर्गफीट होगा। Indore: Biggest land deal of this year
Also Read – 5 से 7 हजार तक आयेगा संपत्तिकर अब झोन के हिसाब से ज्यादा
इस साल का यह सबसे बड़े सौदा माना जा रहा है। यह भूमि इंदौर-उज्जैन रोड पर ग्राम सिंहासा में स्थित है। इंदौर-उज्जैन आने वाले समय में धार्मिक कॉरिडोर भी बनने जा रहा है। गोदरेज प्रापर्टिज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा हमें इंदौर में प्रवेश की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रहा है। आपने कहा इंंदौर तेजी से बढ़ते शहरों में प्रवेश कर रहा है। हम बेहतर योजना के साथ अच्छी तरह एक सर्वसुविधायुक्त दीर्घकालिन मूल्य प्रदान करने वाली योजना को आकार दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में गोदरेज का यह पहला हाऊसिंग प्रोजेक्ट आ रहा है। आपने बताया कि हाल के वर्षों में गोदरेज प्रापर्टिज को 400 से अधिक पुरस्कार और मान्यताएं मिली है। इसमें पोर्टर पुरस्कार के साथ बिल्डर ऑफ ईयर भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस सौदे में सुनील अग्रवाल एसोसिएट्स की बड़ी भूमिका रही है। इसके पूर्व इंदौर में ओमेक्स, सहारा, डीएचएल सहित अन्य राष्ट्रीय रियल इस्टेट कंपनियां भी अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।