उमरिया के जिला स्वास्थ्य अधिकारी का नशे में स्टंट का वीडियो वायरल

Video of Umaria's District Health Officer's drunken stunt goes viral
Video of Umaria’s District Health Officer’s drunken stunt goes viral

उमरिया। फोटो में चड्डी-बनियान में तीन सवारी के साथ मोटर सायकल चलाते हुए सज्जन कोई और नहीं उमरिया के जिला स्वास्थ्य अधिकारी हैं जो नशे में उमरिया के बाहरी क्षेत्र में नशे में मोटर सायकल को हवा में उड़ा रहे थे।

इस दौरान एक कार चालक ने उनका वीडियो बनाकर उनके कृत्य पर सवाल भी पूछे। सवालों का जवाब मिलने से पहले ही आरके मेहरा मोटर सायकल से गिर पड़े। वीडियो से हमने चित्र का क्रम बनाया है।  Video of Umaria’s District Health Officer’s drunken stunt goes viral

Also Read – लडकी 20 साल की और पति 65 साल का

पहले चित्र में तीन सवारी के साथ रोकने पर दूसरे चित्र में वाहन पूरी गति से दौड़ाया, तीसरे चित्र में उन्हें रोका गया और हरकत पर शर्म आने को भी कहा। चौथे चित्र में वे जमीन पर लुड़क गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

You might also like