एंकर को बुनियादी जानकारी होना जरूरी – विनया देशपांडे

Anchor must have basic knowledge - Vinya Deshpande
Anchor must have basic knowledge – Vinya Deshpande

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. द्वारा जाल सभागृह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का दूसरा सत्र मास्टर क्लास टी. वी. एंकरिंग के नाम पर रहा। इसकी क्लास टी. वी. पत्रकार एवं एंकर विनया देशपांडे ने ली। उन्होंने बताया कि एक एंकर में क्या क्या गुण होना चाहिए। जैसे ड्रेस सेंस, साहस, आत्म विश्वास, विषय की जानकारी आदि।

यदि अच्छा एंकर बनना हो तो रोजाना आईने के सामने अभ्यास करे। स्वय के वी डी ओ बनाये। जिस एनर्जी लेबल से अपनी बात शुरू करे अंत तक वही लेंबल बना रहे। बॉडी लेंगवेज पर पूरा ध्यान रखे। कपड़ो के कलर पर विशेष ध्यान दे। चेक या छोटी बड़ी लाइन वाले कपड़े नही हो।

अगर न्यूज़ एंकर ही बनना हो तो बेसिक नालेज का होना जरूरी है। एकरिग करते समय हडबड़ाहट नही होना चाहिए। यदि किसी सेलिब्रिटी या किसी विशिष्ट व्यक्ति को बुलाये तो एंकर उसकी डिग्निटी का पूरा ध्यान रखे,अपना भी । एक एंकर को सेलिब्रिटी से प्रश्न करना है सेलिब्रिटी को एंकर से नही। एंकर के पास उत्तर का प्रतिउतर भी आना चाहिए।

Anchor must have basic knowledge - Vinya Deshpande
Anchor must have basic knowledge – Vinya Deshpande

आप एंकर चाहे खेल के हो या क्राइम के। संब्ंधित खबर के लोगों के नाम भी याद होना चाहिए।
मंच पर विशेष रूप से रचना जौहरी, जितेंद्र जाखेटीया उपस्थित थे। अतिथि स्वागत किया सोनाली यादव ने। आभार माना प्रवीण खारीवाल ने।

You might also like