आधी रात पेपर लीक मामले में नया कानून
10 साल की जेल, 1 करोड़ जुर्माना, नीट को लेकर भी भारी दबाव में

नई दिल्ली (ब्यूरो)। नीट यूजी और यूजीसी नेट पेपर लीक होने के बाद सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आज भी बिहार में पेपर आउट होने की आशंका में परीक्षाएं रद्द की गई है। दूसरी ओर नीट परीक्षा को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलनों और छात्रों की नाराजगी देखने के बाद सरकार इसे रद्द करने की ओर भी कदम बढ़ा सकती है। वहीं कल आधी रात सरकार ने पेपर लीक होने के मामले में नया कानून लागू कर दिया है, इसमें 1 करोड़ रुपए जुर्माने के साथ 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। दूसरी ओर हजारीबाग झारखंड में नीट परीक्षा के पेपर भी जले हुए मिलने के बाद नई सनसनी हो गई है।
जहां एक तरफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच सरकार ने पेपर लीक को लेकर नया कानून लागू कर दिया है। जिसमें एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। दरअसल, केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 यानी केंद्रीय भर्ती और केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं के लिए पेपर लीक विरोधी कानून को लागू कर दिया। कार्मिक मंत्रालय ने कल आधी रात को इसका गजट नोटिफिकेशन जारी किया।
Also Read – शहर में लिकेज के नाम पर नगर निगम में हो रहा है लाखों का लिकेज
इस कानून के तहत अधिकतम दस साल की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। यह कानून 21 जून से लागू हो गया है। इस कानून का उद्देश्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं और गड़बडिय़ों को रोकना है। इसके साथ ही इसमें फर्जी वेबसाइट जैसी अनियमितताओं के खिलाफ भी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। Neet paper leak
नीट और नेट का पेपर लीक होने के बाद अब एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया है। यह 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा की तारीख आगामी कुछ दिनों में घोषित की जाएगी। इधर, मंगलवार यानी 18 जून को हुए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को 19 जून को रद्द कर दिया गया था। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कराता है। सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी के कारण मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी है। Neet paper leak
पेपर लीक की आग झारखंड पहुंची
नई दिल्ली/रांची/पटना। नीट परीक्षा के पेपल लीक की आग अब झारखंड पहुंच गई है। सबसे पहले रांची के हजारी बाग के एक सेंटर से ही पर्चा लीक होने का खुलासा हुुआ है। सीबीआई की टीमों ने जले हुए पेपर के टुकड़े भी बरामद किए हैं। उधर बिहार में भी तेजस्वी यादव से भी आज पूछताछ की जा रही है, तो दूसरी तरफ नालंदा से 70 किलोमीटर दूर एक गांव से आरोपी संजीव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
नीट पेपर लीक मामले में बिहार से एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. नीट पेपर लीक कांड मामले में अब बिहार से कई अलग-अलग तार जुड़ चुके हैं. वहीं अब इस मामले में झारखंड कनेक्शन भी सामने आया है. सूत्रों के हवाले से नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. दरअसल सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक नीट प्रश्न पत्र लीक झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से हुआ था. पटना में बरामद जले हुए प्रश्न पत्र में छपे बुकलेट के आधार यह यह जानकारी समाने आई है।
दरअसल झारखंड पुलिस ने पटना पुलिस को बताया था कि झारखंड की एक गाड़ी में प्रश्न पत्र लीक से जुड़े हुए कुछ संदिग्ध लोग हैं. इसके बाद इन लोगों को रोककर पूछताछ की गयी थी, जिसमें कई खुलासे सामने आए थे. जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी से जो जला बुकलेट बरामद किया था उसका नंबर 6136488 है. इसी आधार पर पुलिस तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक होने की खबर मिल रही है। PaperLeakScandal
बता दें नीट पेपर लीक में जांच का दायरा जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब तक लीड के अनुसार संजीव मुखिया को बिहार में नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और यही वजह से है कि श्वह्र उसकी तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले में बिहार के जिस संजीव मुखिया की तलाश चल रही है, उसके एक अहम साथी चिंटू के बारे में बिहार ईओयू के हाथ अहम जानकारी लगी है. चिंटू वही शख्?स है, जिसके मोबाइल पर क्?वेश्?वन पेपर आया था.