मतदान केंद्रों पर पहुंचे कर्मियों के लिए खाने का चार्ट जारी

दो दिन में चार बार खाने में रसगुल्ले का आनंद भी ले सकेंगे

Food chart released for workers arriving at polling stations

इंदौर। चुनाव ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है तो वहीं ईवीएम की सिलिंग के बाद मतदान दल को लेकर भी सूची तैयार होने लगी है। इधर मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का चार्ट भी जारी कर दिया गया है इसमे १६ नवंबर और १७ नवंबर को भोजन व्यवस्था के साथ अन्य नाश्ता भी दिया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे दलों के लिए भोजन व्यवस्था का चार्ट जारी किया गया है। जिसमे १६ नवंबर को दोपहर २ बजे मतदान केंद्र पर छांछ अथवा चाय बिस्किट और केला दिया जाएगा। दोपहर ढाई बजे याने आधे घंटे बाद ही फिर छह पुड़ी, पनीर की सब्जी सहित दो सब्जी, दाल चावल, अचार, पापड़ एक रसगुल्ला और पानी की बाटल दी जाएगी।

सायंकाल चार बजे फिर चाय और बिस्किट और रात्रि आठ बजे भोजन में चार रोटी, छोले की सब्जी, दाल-चावल पापड़ और फिर एक रसगुल्ला मतदान कर्मियों को पहुंचाया जाएगा। १७ तारीख को मतदान के दिन सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पर चाय के साथ बिस्किट दिये जाएंगे और सुबह ९ बजे नाश्ते में पोहा जलेबी एवं समोसा उपलब्ध रहेगा।

दोपहर भोजन में फिर चार रोटी, पनीर की सब्जी, भिंडी की सब्जी, दाल चावल, अचार का पैकेट और रसगुल्ला दिया जाएगा। सायकांल चार बजे फिर चाय और सायकांल छह बजे मतदान समाप्त होते ही चार रोटी, सब्जी, दाल, चावल, पापड़ और फिर रसगुल्ला और एक पानी की बाटल दी जाएगी।

 

You might also like