इजरायल-हमास संघर्ष की वजह से सोना-चांदी में निवेश बढऩे लगा

इंदौर। इजरायल-हमास संघर्ष की वजह से सोना-चांदी में निवेश बढऩे लगा है, जिससे बीते हफ्ते सोने-चांदी में भारी तेजी देखने को मिली। सोने के दाम में 1100 रुपये बढ़त हो चुकी है। सोना कैडबरी बढ़कर 62400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 14 अक्टूबर को यह 61300 रुपये था। चांदी में भी लेवाली अच्छी रहने से पिछले सात दिन में 800 रुपये बढ़क र 73250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि 14 अक्टूबर को यह 72450 रुपये प्रति किलो थी। ऊंचे दामों पर भी लेवाली जोरदार बनी हई है। Gold and silver rate
ये है तेजी की वजह- नवरात्र शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही निवेश और शॉपिंग के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई। बाजार को लगता है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढऩा अब बंद हो जाएगा। सोने के लिए ये सबसे बड़ा पॉजिटिव संकेत है। बॉन्ड यील्ड गिरने, डॉलर में तेजी थमने और इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के चलते सोने में निवेश बढ़ने लगा है।
Also Read – सस्ते घरों का निर्माण देश में बंद, 1 करोड़ से अधिक कीमत के ही ज्यादा खरीददार
इंदौर सराफा- सोना कैडबरी रवा नकद में 62400 रुपये, सोना (आरटीजीएस), 62300 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 57065 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी चौरसा 73250 रुपये, चांदी टंच 73450 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति किलो।
उज्जैन सराफा- सोना स्टैंडर्ड 62350 रुपये तथा सोना रवा 62250 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी पाट 73600 रुपये तथा चांदी टंच 73400 रुपये प्रति किलो। सिक्का 800 रुपये प्रति नग। रतलाम सराफा- सोना स्टैंडर्ड 62300 रुपये तथा सोना रवा 62250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74300 रुपये तथा चांदी टंच 74400 रुपये प्रति किलो।