70 नामों की सूची आज, इंदौर 3 के चक्कर में 5 भी उलझी
कैलाश विजयवर्गीय शिवराज के साथ हेलिकाप्टर से दिल्ली पहुंचे थे
इंदौर। कल दिल्ली में भाजपा की पार्लियामेट्री बोर्ड और चुनाव समिति की बैठक के बाद 70 उम्मीदवारों के नामों का निर्णय हो गया। आज देर रात तक 5वीं सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसमें इंदौर 3 और 5 फिर उलझ गई है। कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र क्रमांक 5 से गौरव रणदिवे के नाम को आगे रखा है तो वहीं क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला के नाम को शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर आगे बढाया है। महू की सीट का निराकरण हो चुका है।
क्षेत्र क्रमांक 3 और 5 को लेकर अंतिम सूची में ही फैसला होगा। इन नामों पर गृहमंत्री अमित शाह निर्णय करेंगे। ताजा सूूची में 8 से अधिक विधायकों और तीन मंत्रियों के नामों का संकल्प आ गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस सूची में नए चेहरे उतारे जा रहे है। 24 से अधिक सीटों पर इस बार तगड़ा मुकाबला है। इन सीटों का फैसला बाद में किया जाएगा। 70 सीटों पर सिंगल नाम की सूची बनाई जा चुकी है। अभी तक 136 नामों का ऐलान किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इसमें सामाजिक क्षेत्र से कुछ नाम जोड़े गए है।
इंदौर की दो सीटों का फैसला एक बार फिर उलझ गया है। कल कैलाश विजयवर्गीय हेलिकाप्टर से भोपाल पहुंचे थे और वहां से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लेकर दिल्ली बैठक में पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र क्रमांक 5 से गौरव रणदिवे का आगे नाम बढाया और इससे महाराष्ट्रीय समाज के संतुलन को लेकर भी अपना पक्ष मजबूती से रखा। दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर यह पक्ष भी रखा कि पिछले विधानसभा चुनाव मेें क्षेत्र क्रमांक 1 के उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता ब्राह्मण वोट नहीं मिलने के कारण हारे थे।
Also Read – दिग्गजों के बीच उलझ गई है तीन सीटे