भाजपा के पूर्व पार्षद ललित पोरवाल थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जताई नाराजगी

इंदौर। विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा क्षेत्र तीन के वरिष्ठ भाजपा नेता ललित पोरवाल ने कैलाश वर्गी के खिलाफ पहली बार जमकर जहर उगला है। चार बार के पूर्व पार्षद और पूर्व आईडीए ललितपुर वाले ने कहा कि वह कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं। भाजपा के नगर महामंत्री रह चुके ललित पोरवाल विधानसभा 3 से टिकट के लिए कई सालों से दावेदारी कर रहे हैं।

लेकिन पार्टी हर बार क्षेत्र से बाहर के नेता को टिकट दे रही है। पोरवाल ने कहा कि मुझे कैलाश विजय वर्गी द्वारा अपने बेटे आकाश को तीन नंबर क्षेत्र से टिकट दिलवाने के लिए दबाव बनाया गया है। यदि मुझे टिकट नहीं मिलता और मैं कांग्रेस में चला जाता हूं तो भाजपा की क्षेत्र में हार निश्चित है। क्योंकि तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में मेरे समाज बंधु बड़ी संख्या में रहते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय मेरा टिकट कटवाया

पोरवाल ने कैलाश विजयवर्गी के खिलाफ जमकर बाद निकलते हुए कहा कि मैं कई सालों से टिकट के लिए दावेदारी कर रहा हूं। पिछले चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे आकाश विजय वर्गीय को टिकट डिकर मेरा टिकट कटवा दिया। पुराने नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं, इसका यही कारण है कि कार्यकर्ताओं की पार्टी में पूछ परख खत्म हो गई है।

You might also like