cyclone biparjoy: तूफान की रफ्तार अब 165 किलोमीटर हुई
अहमदाबाद। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है। देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट है। केंद्र सरकार पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है. केंद्रीय मंत्रियों को निगरानी के लिए अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। cyclone biparjoy: the speed of the storm is now 165 km
Also Read – कान्ह नदी का गंदा पानी गऊघाट जा पहुंचा, नहा रहे श्रद्धालुओं को भागना पड़ा…