मारुति सुजुकी की जिम्नी एसयूवी की 2 दिन में ही 3000 से अधिक की बुकिंग

...

नई दिल्ली  मारुति सुजुकी की जिम्नी एसयूवी की 2 दिन में ही 3000 से अधिक की बुकिंग हो गई और रिकॉर्ड बना दिया। इसको खरीदने के लिए लाइन में हजारों लोग लगे हुए हैं। महिंद्रा थार की टक्कर में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी वर्तमान में काफी चर्चा में बनी हुई है। मारुति ने जिम्नी के 5-डोर वर्जन को नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 में ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी ने नई ऑफ रोड एसयूवी के लिए बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर पहले से ही शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस ऑफ-रोड लाइफ स्टाइल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल को सिर्फ 2 दिन में 3000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर दिया है। मारुति सुजुकी के 5-डोर वर्जन की कीमत इस साल अप्रैल या मई में सामने आने की उम्मीद है। यह कंपनी के भारतीय लाइन-अप में ब्रेजा और ग्रैंड विटरा के बीच फिट होगी। लॉन्च होने पर जिम्नी भारतीय बाजार में सीधे महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा को टक्कर देगी। जिम्नी का इंजन एसयूवी लवर्स को थोड़ा निराश कर सकता है क्योंकि इसमें ब्रेजा की तरह वही 1.5-लीटर के-सीरीज का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 134 एनएम का पीक टॉर्क बनाएगा। कंपनी ने इसमें कोई डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दे रही है जैसा की थार में देखने को मिलता है। इसके अलावा एसयूवी में पुराना के15बी इंजन है न कि के15सी इंजन जो हमें नई मारुति कारों में देखने को मिलता है। हालांकि कंपनी ने बेहतर ऑफ-रोड के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी को शामिल किया है। महिंद्रा थार की कीमत वर्तमान में भारत में 9.99 लाख रुपए से लेकर 16.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से 14 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर ये ऑफ-रोड एसयूवी फोर्स गोरखा और इस प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध कुछ एसयूवी को टक्कर देगी।

You might also like