Corona Update: चीन में कोरोना से बुरा हाल

corona in china hindi news, covid-19 latest news, b.7 covid variant, b.7 covid variant latest news in india

corona in china hindi news, covid-19 latest news, b.7 covid variant, b.7 covid variant latest news in india
corona in china hindi news, covid-19 latest news, b.7 covid variant, b.7 covid variant latest news in india

पेइचिंग। चीन में कोविड से बुरा हाल है। अस्पतालों में जगह नहीं है और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग रही हैं। सड़कें खाली हैं। अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं।
इस बीच सामने आया था कि चीन नए साल से कोरोना से जुड़े आंकड़े महीने में एक बार ही जारी करेगा। उस पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप हमेशा से ही लगता आ रहा है। वहीं, अब एक बैठक में डब्ल्यूएचओ ने चीन पर रियल टाइम कोविड डेटा को साझा करने का दवाब बनाया है। इस दौरान डब्ल्यूएचओ ने उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाने के लिए टीकाकरण और बूस्टर के महत्व को भी दोहराया।

Also Read – Corona Update: खतरे में पड़ गई है 21 लाख से अधिक लोगों की जान

बयान के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने चीन से वायरल अनुक्रमण, नैदानिक प्रबंधन और प्रभाव मूल्यांकन को मजबूत करने का भी आह्वान किया और इन क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही बयान में यह भी साफ किया गया है कि डब्ल्यूएचओ ने सटीक जोखिम आकलन करने और प्रभावी प्रतिक्रियाओं को सूचित करने के लिए चीन और वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए निगरानी और डेटा के समय पर प्रकाशन के महत्व पर बल दिया। दूसरी ओर देशभर में नए साल पर लोग सड़कों पर नजर आए।

चीन की राजधानी सहित कई बड़े शहरों में बड़े आयोजन हुए। 31 दिसम्बर को 50 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनोंमें कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है।रोना से बुरा हाल

You might also like