luxury cars: दीपावली: एक करोड़ कीमत तक की महंगी 125 कारें सड़कों पर उतरेगी

लेम्बोर्गिनी, फरारी, पोर्शे, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू की संख्या 71 के लगभग हुई

luxury cars
range rover

luxury cars

इंदौर (धर्मेन्द्रसिंह चौहान)।

luxury cars प्रदेश की राजधानी इंदौर अब स्वच्छता में ही नम्बर वन नहीं, बल्कि महंगी से मंहगी कारों के शौकिनों के कारण अपनी अलग ही पहचान बना चुका हैं। जिसके चलते शहर की सड़कों पर अब मंहगी कारों की मांग दिनों दिन बढ़ने लगी है। ऑटोमोबाईल सेक्टर के सेल्स एक्सपर्टस के अनुसार इस दीवाली शहर में 35 लाख से 1 करोड़ कीमत तक की लगभग 90 से 95 कारों की बुकिंग अभी से हो चुकी हैं। और आगे की बुकिंग भी जारी है। हालांकि तीस लाख तक की कारों के लिए तीन माह तक की वेटिंग अभी चल रही है। दूसरी ओर जहां महंगी कारों के शौकिन और खरीददार इंदौर में बढ़ गये हैं तो वहीं दो पहिया वाहन की खरीदी में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। किसी भी प्रकार की बुकिंग नहीं है हाथों हाथ दोपहिया वाहन मिल रहे हैं पर खरीददार नहीं आ रहे हैं।

Also Read – Omkareshwar Corridor: प्रदेश में भाजपा की सत्ता वापसी का रास्ता शिव मॉडल

शहर में सुपर लग्जरी कार के शौकिनों की लगातार बढ़ौतरी देखी जा रही हैं। इंदौर ऑटोमोबाइल सेक्टर के सेल्स एक्सपर्ट आफताब शेख के अनुसार शहर में इन दिनों महंगी कारों की मांग ज्यादा होने से इनकी बिक्री में जबरजस्त इजाफा हुआ है। आपका कहना है कि शहर में इन दिनों सुपर कारों की डिमांड तेजी से हो रही हैंं। अब आने वाले दिनों में आश्चर्य की बात नहीं कि विदेशी कारों के साथ देश की महंगी कारें भी शहर की सड़कों पर दिखेंगी। हालांकि शहर की सड़के अभी महंगी कारों के हिसाब से नहीं है क्योंकि यहां हर दो मिनिट बाद कारों को रोकना पड़ता है।

luxury cars

वही 35 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की कारों की प्री बुकिंग दीपावली से पहले ही हो गई है। जोकि पिछले दिनों की तुलना में कही गुना ज्यादा है। देखा जाए तो शहर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों की संख्या 125 से अधिक है। शहर की सड़कों पर ऐसी कारें भी आसानी से देखी जा सकती हैं जिनके शोरुम इंदौर में हैं ही नहीं फिर भी शौकीनों की मांग पर इनकी डिमांड पूरी की जाती हैं। सेल्स एक्सपर्ट के अनुसार शहर में 20 लाख से 40 लाख कीमत वाली कारों की संख्या 5527 है। जबकि 40 लाख से 80 लाख तक की कीमत वाली 1487 कारें है।

वहीं 80 लाख से 1 करोड़ रूपए तक कीमत वाली कारों का आंकड़ा 79 हैं। वहीं 1 करोड़ रूपए से ज्यादा कीमत वाली कारों की संख्या 125 से अधिक है तो वहीं आठ करोड़ की भी दो कारें इंदौर में चल रही हैं। इसमे एक निजी मेडिकल कॉलेज के संचालक और एक कार शराब ठेकेदार के पास है। आफताब शेख का कहना है कि यह सभी आंकड़ें इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड कारों का है। जो इस साल दिसम्बर तक ओर अधिक बड़ जाएगा। luxury cars

दीवाली के लिए प्री बुकिंग अभी से

शहर में 35 से लेकर1 करोड़ या उससे उपर की करे बीएमडब्ल्यू , ऑडी , स्कोडा, वाल्स वैगन, जेगवार , एमजी , किया , वॉल्वो के साथ ही अन्य कारों कुल 90-95 कारें दीवाली के लिए प्री बुकिंग अभी से हो चुकी हैं। दीवाली तक यह आंकड़ा ड़ेढ़ गुना ज्यादा होने से संभावना है।

luxury cars

महंगी इलेक्ट्रानिक कारें भी दौड़ रही शहर में

इंदौर आरटीओ में इस वित्तीय वर्ष ऐसी कारें भी रजिस्टर्ड हुई हैं जिनके शोरुम शहर में नहीं हैं फिर भी कार शौकीनों द्वारा दूसरे देशों, राज्यों या शहरों से खरीदी गई हैं। इनमें इटली से खरीदी गई 2 लेम्बोर्गिनी, 1 फरारी, वहीं यूके से आई 2 रॉल्स रॉयस, 5 बेंटले, यूएस से आई 2 हमर के साथ ही पोर्शे, बीएमडब्लयू, मिनी कूपर, ऑडी, रेंज रोवर जैसी 71 लग्जरी कारें रजिस्टर्ड है। शहर में जर्मनी से तैयार होकर आई 3 करोड़ रुपए की सुपर इलेक्ट्रिक कार पोर्शे टायकन और 1.19 करोड़ रुपए की ऑडी ईट्रॉन तो वहीं लगभग 6 करोड़ रुपए की रॉल्स रॉयस और 5 करोड़ रुपए की लेम्बोर्गिनी हुराकन भी इंदौर शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ रही है।

luxury cars

You might also like