कीर समाज की विरंगना के नाम से चोराहा व विरंगना प्रतिमा लगाने व पार्क का नाम विरगंना नाम से रखने की घोषणा

keer samaj

कीर समाज की विरंगना के नाम से चोराहा व विरंगना प्रतिमा लगाने व पार्क का नाम विरगंना नाम से रखने की घोषणा  प्रतिभा सम्मान समारोह मे कीर समाजषके प्रदेश अध्यक्ष कोमलसिह वाणिया संरक्षक जेपी कीर पुवॅ अध्यक्ष भागीरथ दायाम रामप्रसाद दायमा मनसिह पटेल सन्तोष दायमा सहित समाज के हजारो समाज बन्धुओ ने कीर समाज मध्यप्रदेश के सम्मान समारोह मे पहुचे

धर्म की रक्षा के लिए किया गया कार्यक्रम सफलता निश्चित ही मिलती है

ऐसा ही वाक्य कि समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में देखने को मिला के समाज का ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह हरदा जिला में संपन्न हुआ जिस पर करीब 130 होनहार छात्र छात्राएं व नवनिर्वाचित सरपंच जनपद सदस्य जनपद प्रतिनिधि एवं जनपद अध्यक्ष का स्वागत मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा कीर समाज के होनर बालक बालिकाओं एवं सरपंच प्रतिनिधि व जनपद सदस्यों का स्वागत किया गया

कीय समाज संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कोमल सिह वाणिया एवं पूरी टीम द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे सभी को स्वागत सम्मान किया गया

कीर समाज के हरदा जिला के जिला अध्यक्ष श्री संतोष दायमा के द्वारा माननीय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से एक पत्र लिख कर माग की कीर समाज की वीरांगना जो की उदय पुर की कीर समाज का इतिहास एव समाज की गोरव मा विरंगना पुरी बी कीर का इतिहास सब के समाने रखा जो की कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा समाज बन्धुओ के बीच एतिहासिक धरोहर के लिए व विरागना पुरी बाई कीर के नाम से एक प्रतिमा लगाने व एक पार्क का नाम भी विरगना के नाम रखने की घोषणा की गई जो समाज के लिए बडे ही गौरव की बात हे

इसमे पुरा श्रेय हरदा टीम के सहयोग व जिलाध्यक्ष सन्तोष दायमा ने इस इतिहास क्षेत्र लिऐ समाज बन्धुओ को इतिहास की जानकारी एकत्रित की
एव कृषि मंत्री के द्वार
धर्मशाला निर्माण हेतु सहयोग राशि देने देने की घोषणा की

You might also like