indore jhanki 2022: दो साल बाद फिर रतजगा

दो दर्जन झांकियां निकलेगी

indore jhanki 2022
indore jhanki 2022

indore jhanki 2022: इंदौर। दो साल कोरोना महामारी के कारण गणेश विसर्जन की झांकियों पर लगा ग्रहण इस बार हट गया है। कल शाम 6 बजे से पूरी रात का महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें 50 से अधिक अखाड़े जहां अपने करतब सड़क पर दिखाएंगे तो वहीं दो दर्जन से अधिक मिलों की झांकियां भी सड़कों पर दिखाई देगी। भारी आर्थिक संकट के बीच भी बंद मिलों के मजदूरों ने सहयोग के साथ झांकियों का निर्माण किया, जो इंदौर की परंपरा को बचाए रखने के लिए सराहनीय कदम है।

इसके लिए नगर निगम व प्राधिकरण के अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी अपने-अपने स्तर पर आर्थिक सहयोग देकर परंपरा को बचाने में आहूति दी। मिलों की झांकियों के अलावा लगभग 12 से अधिक झांकियां अलग-अलग संस्थाओं द्वारा भी निकाली जा रही है। इसमें कनकेश्वरी इन्फोटेक से लेकर भाजपा नेताओं की झांकियां भी शामिल हैं। एक झांकी कैलाश विजयवर्गीय की भी होगी, जिस पर वे धुनों पर गीत गाते हुए चलेंगे। इसके अलावा बाकी झांकियां मिलों की ही हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश में नियमों के विपरित बिना परमिशन के बनी बिल्डिंगों का सर्वे शुरू

 

Indore Jhanki
Indore Jhanki

 

स्वदेशी मिल

दो झांकियां – रामबाबू मथुरालाल अग्रवाल न्यास की ओर से। पहली झांकी ब्रज की होली, दूसरी गणपति द्वारा किए जा रहे अभिषेक की। झांकी कलाकार – ओमप्रकाश कुशवाह, विद्युत सज्जा प्रकाश इलेक्ट्रिकल्स, प्रकाश देवांग और गोलु सुनहरे।

हुकूमचंद मिल

तीन झांकियां – पहली झांकी कालिया नाग के अलावा दो अन्य झांकियां भी।

मालवा मिल

तीन झांकियां – पहली झांकी उज्जैन महाकाल पर, दूसरी अयोध्या के रामचंद्र जी की और तीसरी ब्रज की होली की। झांकी कलाकार – कुशवाह मूर्ति कलाघर। मनोज कुशवाह, विद्युत सज्जा – रमेश देवांग, राजू देवांग।

होप टेक्सटाइल्स मिल

दो झांकियां – पहली झांकी गणेश विवाह पर दूसरी शिव और भष्मासुर पर। झांकी के मुख्य कलाकार – राकेश वर्मा, मैकेनिक करण मकवाने, पैंटिंग गोल्डन आर्ट और लाइटिंग साहू इलेक्ट्रिक्स।

राजकुमार मिल

दो धार्मिक झांकियां – झांकी निर्माण गजानंद टैंट एवं इवेंट डेकोर। कलाकार – प्रवीण हरगांवकर, हितेश, दिनेश, बंटी अली। विद्युत सज्जा श्याम इलेक्ट्रिकल्स।

इंदौर विकास प्राधिकरण

तीन झांकियां – झांकी निर्माता नारायणसिंह कुशवाह, मनोज कुशवाह, पप्पू बैरवा। विद्युत सज्जा – सुधीर लाइट्स, दीपक बैंडवाल और ललित कुशवाह।

You might also like