65 विधायकों के टिकट काटेगी भाजपा, इंदौर के तीन

मिशन 2023 की व्यापक तैयारियां शुरू

भोपाल (ब्यूरो)।

मध्यप्रदेश में अगले साल नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की सत्तारूढ़ भाजपा ने अभी से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव में कई क्षेत्रों में हार के कारण अब पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। इंदौर के चार विधानसभा क्षेत्रों समेत 65 विधायकों के टिकट काटने पर विचार जारी है। इन सीटों पर नए चेहरों को मौका देंगे।

 BJP will cut tickets of 65 MLAs
BJP will cut tickets of 65 MLAs

भाजपा संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता ने बताया कि मिशन 2023 को लेकर तीन दौर की बैठकें हो गई है, जिसमें पार्टी ने नई रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव जैसी गलती न हो इसके लिए फूंक-फूंककर कदम उठाए जा रहे हैं। निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दिल्ली तलब किया था। सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है।

नए चेहरों को देंगे मौका इस बार

लिहाजा कई सीटों पर चेहरे बदले जाएंगे। जिन क्षेत्रों पर भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है, उन क्षेत्रों के विधायकों और मंत्रियों के बारे में फिटबेक लिया गया। संगठन को जो जानकारी प्राप्त हुई उसके मुताबिक 60 से 65 ऐसे मंत्री और विधायक हैं जिनके टिकट काटने पर विचार किया जा रहा है। जिन विधायकों और मंत्रियों के बारे में राय खराब मिली है उनमें वर्तमान 12 मंत्री पद पर आसीन हैं।

Also Read – महंगाई 18 माह के उच्च्तम स्तर पर पहुंची

विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट के आसार पर ही भाजपा संगठन निर्णय लेगा। इंदौर के 4 विधानसभा क्षेत्र जिनमें महू भी आता है, के टिकट बदलने की पूरी संभावना है। संगठन को मिली कार्यकर्ताओं की खराब रिपोर्ट ने इन नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश की 16 नगर निगम में से 7 पर भाजपा को हार मिली है, 6 महापौर कांग्रेस के बने हैं और 1 आप पार्टी का महापौर बना है जिससे भाजपा में खलबली मची हुई है।

 

#bjp #bjpnews #BJPMP

You might also like