शाह और योगी में कड़ी टक्कर

मोदी का उत्तराधिकारी कौन?, ताजा सर्वे में खुलासा

नई दिल्ली (ब्यूरो)। भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में लोग गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को देख रहे हैं. आजतक और सी-वोटर के मोदी ऑफ द नेशन सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन है?, इस सवाल पर अमित शाह को 25 फीसदी, योगी आदित्यनाथ को 24 फीसदी, नितिन गडकरी को 15 फीसदी, राजनाथ सिंह को 9 फीसदी और निर्मला सीतारमण को 4 फीसदी लोगों ने वोट किया।


सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है? तो 40 फीसदी लोगों ने माना कि योगी आदित्यनाथ सबसे बेहतरीन सीएम हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 22 फीसदी लोगों ने वोट दिया. इसके अलावा ममता बनर्जी को 9 फीसदी, एमके स्टालिन को 5 फीसदी, वाईएसआर और नवीन पटनायक को 4-4 फीसदी वोट मिले हैं।

मोदी सरकार के सबसे बेहतर मंत्री के सवाल पर सबसे ज्यादा 22.5त्न लोगों ने नितिन गडकरी को वोट किया. वहीं लोकप्रिय मंत्री की लिस्ट में राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 20.4% लोगों ने वोट किया है. वहीं 17.2% वोट के साथ अमित शाह तीसरे और 4.7 फीसदी वोट के साथ एस जयशंकर चौथे नंबर और 4.6% वोट के साथ स्मृति ईरानी पांचवें नंबर पर हैं।

44 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है. वहीं 17 फीसदी ने अटल बिहारी वाजपेयी, 13 फीसदी ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी ने मनमोहन सिंह को सबसे अच्छा पीएम माना है जबकि जवाहरलाल नेहरू को महज 5 फीसदी लोगों ने वोट दिया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.