सुबह संजय पूजा के बाद और भार्गव अखबार देखने के बाद मैदान में फिर पहुंचे

आज प्रचार मौन, दिनभर बैठकों का दौर, बूथ मैनेजमेंट की तैयारी में लगे

इंदौर। कल होने वाले नगर निगम चुनाव के मतदान का शोर अब थम गया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले अर्थात आज राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों का मौन प्रचार के साथ बैठकों दौर चला। महापौर प्रत्याशियों में कांग्रेस के संजय शुक्ला ने जहां घर में पूजा-अर्चना कर कार्यकर्ताओं से मिलने निकले। वहीं भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने अखबारों पर नजर डाली और मतदान की रणनीति बनाने मैदान में फिर से निकले। इसी तरह पार्षद प्रत्याशी भी आज दिनभर अधिक से अधिक मतदान को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे।

इस बार नगर निगम चुनाव के लिए महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी के लिए 85 वार्ड में 340 से अधिक उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें भाजपा कांग्रेस प्रमुख दलों के साथ ही आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल निर्दलीय से लेकर अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं 19 महापौर प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। सोमवार को प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हुआ। मंगलवार को प्रत्याशी बैठकों पर जोर देने के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुचाने की रणनीति बनाते दिखे। इस दौरान महापौर से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी बूथ लेवल प्लानिंग और मतदान केंद्र के बाहर टेबल पर बैठने वाले कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी तय कर उनसे चर्चा की। भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मतदान से 24 घण्टे पहले मंगलवार को अपने दिन की शुरुआत अखबार की सुर्खियों और चाय की चुस्कियों के साथ की। इस दौरान दोनों के फ़ोन भी घनघनाते रहे। हालांकि आज का दिन दिनों प्रत्यशियों के लिए प्रचार के दौड़भाग से थोड़ा राहत भरा है, लेकिन मतदान की रणनीति को लेकर कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण भी।

 

आख़री दिन भार्गव का जोर सामूहिक मुलाकात पर
भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने मतदान से एक दिन पहले समाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ दिन की शुरू की। चुनाव कार्यालय पर कुछ समय बिताया और पार्टी के बड़े नेताओं से मार्गदर्शन भी लिया। इन दौरान उन्होंने मोन प्रचार के रूप में सामूहिक मुलाकात पर ज्यादा जोर दिया।

You might also like