विधानसभा पांच में तीन मुस्लिम वार्ड एक में कांग्रेस तो दो में निर्दलीयों ने बाजी पलटने के लिए मैदान पकड़ा

वार्ड 53 मौलाना आजाद
मतदाता पुरुष 14815, महिला 14195
कुल मतदाता 29010

वार्ड में सत्ताइस साल से शेख अलीम ओर उनकी पत्नी फौजिया शेख काबिज है। पूरे वार्ड में जहां 150 करोड़ के काम हुए हैं वहीं इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। फारुख पठान जहां निर्दलीय केक के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं वहीं शबनम शेख असलम की ही छवि अच्छी है इसीलिए इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा जिसमें किसी की भी जीत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।

वार्ड 38 हाजी कालोनी
मतदाता, पुरुष 11691, महिला 11244
कुल मतदाता 22937

जिनमें महिला व पुरुष का अनुपात लगभग समान ही है। इस वार्ड में लंबे समय से भजापा के टिकट पर उस्मान पटेल काबिज रहे हैं। इस बार उस्मान निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वहीं अन्नू उर्फ अनुशाली पटेल कांग्रेस के कमजोर उम्मीदवार हैं। वार्ड में मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच है। भाजापा ने यह से ममता नारायण जोशी को उम्मीदवार बनाया है। उस्मान के सामने भाजपा उम्मीदवार भी कमजोर साबित हो रही है। 38 से उस्मान मजबूत दिख रहे हैं। वहीं अन्नू तीसरे नम्बर पर आ सकते हैं।

वार्ड 39, नाहरशाह वली
मतदाता पुरुष 16059, महिला 15345
कुल मतदाता 31404

इसमें पुरुष 55 प्रतिशत तो महिला 45 प्रतिशत है। वार्ड में दो बार से रुबीना इकबाल खान जहां निर्दलीय जीतती आ रही है और हर बार कांग्रेस को कभी खूनी पंजा तो कभी बिकाऊ पंजा घोषित किया। वहीं इस बार रुबीना इकबाल के लिए वही पंजा पाक साफ हो गया। वार्ड से जहां पिछला चुनाव बहुत ही कम अंतर से हारने वाले सैयद वाहिद अली बहुत मजबूत स्थिति में है, वहीं रूबीना इकबाल अपने किए घोटालों से इस बार हारती नजर आ रही है।

You might also like