शेयर बाजार को तबाह कर दिया

छोटे निवेशकों ने भी पैसा निकालना शुरू किया डीमेड खातों में भी भारी गिरावट

मुंबई। शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज भी निरंतर जारी रही। इसके चलते 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेशकों के स्वाहा हो गए। इस बार छोटे निवेशकों पर पड़ी मार के बाद बाजार में सीधे बिकवाली शुरू होने के कारण अब शेयर बाजार में आने वाले समय में कोहराम मचा रहेगा। छोटे निवेशकों द्वारा बाजार में शेयर खरीदी के लिए खोले जा रहे डीमेड अकाउंट भी 15 प्रतिशत तक गिर गए हैं। पांच लाख से ज्यादा अकाउंट कम खुले। दूसरी ओर एलआईसी के शेयरों में लगातार गिरावट से सिंगापुर और नार्वे की सरकारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुल पाए हैं। ग्लोबल संकेत चौतरफा कमजोर बने हुए हैं और एशियाई बाजार भी जोरदार गिरावट दिखा रहे हैं। आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 350.76 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 52,495.94 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 15674 के लेवल पर ओपन हुआ है। माना जा रहा है बाजार में शाम तक गिरावट जा दौर जारी रहेगा। विदेशी निवेशकों ने लगातार पैसा निकालकर बाजार को कंगाल कर दिया है और इसके कारण अब बाजार से छोटे निवेशक भी पैसा लगातार निकाल रहे हैं। एलआईसी के शेयरों में आज भी गिरावट जारी रही।

You might also like