प्रदेश की पहली रोबोटिक पार्किंग इंदौर में बनेगी

स्मार्ट सिटी कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की

इंदौर। प्रदेश में पहली बार रोबोटिक पार्किंग वीर सावरकर मार्केट में तैयार होने जा रही है। स्मार्ट सिटी कंपनी जल्द ही इसका काम शुरू करने जा रही है। छह मंजिला बिल्डिंग में लोगों को नीचे लॉबी में कार पार्क करना होगी। इसके बाद रोबोट मैकेनिजम द्वारा गाड़ी छह मंजिला पार्किंग में अपने आप चली जाएगी। दूसरी मैकेनाइज्ड पार्किंग खजूरी बाजार में भी 6 हजार स्क्वेयर फीट के प्लॉट पर तैयार की जाएगी। दोनों पार्किंग के टेंडर जारी करने की तैयारी कर ली गई है।
स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के मध्य क्षेत्र में दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने जा रही है। पहला प्रोजेक्ट राजबाड़ा के पास वीर सावरकर मार्केट में 11000 स्क्वेयर पर होगा। यहां प्रदेश की पहली रोबोटिक पार्किंग बनेगी। 200 कार और 70 टू व्हीलर की क्षमता वाली इस पार्किंग में 50 दुकानें निगम के किराएदारों के लिए रहेंगी और 20 दुकानों से स्मार्ट सिटी को रेवेन्यु मिलेगा। करीब 24 करोड़ में यह पार्किंग तैयार की जाना है।
यह पूरा मॉडल मुंबई के महालक्ष्मी एरिया की रोबोटिक पार्किंग जैसा ही होगा। इसमें कान्ट्रेक्टर को पांच साल का मेंटेनेंस का कान्ट्रेक्ट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां गाड़ियों से आने वाला रेवेन्यू स्मार्ट सिटी का होगा। स्मार्ट आईटी कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। दूसरा प्रोजेक्ट मैकेनाइज्ड पार्किंग के लिए तैयार किया है, जिसमें एमजी रोड के खजूरी बाजार में बालाजी कॉम्प्लेक्स के पीछे पुराने स्कूल के भवन के 6 हजार स्क्वेयर फीट प्लॉट पर मैकेनाइज्ड पार्किंग तैयार की जाएगी। 6.75 करोड़ रुपए की लागत से यह पार्किंग 450 दो पहिया वाहनों के लिए होगी।
इसका मेंटेनेंस पांच साल के लिए कान्ट्रेक्टर को ही करना होगा। स्मार्ट सिटी कंपनी इससे ऑपरेशन व मेंटेनेंस के लिए अलग से टेंडर निकालेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी की यह शहर की दूसरी मैकेनाइज्ड पार्किंग होगी। शहर की पहली मैकेनाइज्ड पार्किंग यशवंतगंज संजय सेतु पर संचालित की जा रही है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया की प्रदेश की पहली रोबोटिक पार्किंग इंदौर में तैयार की जा रही है। इसकी छह मंजिला बिल्डिंग आरसीसी की होगी, जिसे पार्किंग के साथ कमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही दोनों पार्किंग से मध्य क्षेत्र की पार्किंग समस्या हल हो जाएगी।

You might also like