सुलेमानी चाय- रमजान के आखिर में जली सत्तू और जीतू की बत्ती…आखिर फट ही गई रमीज की कमीज… मस्जिदों में सदर साहब की आवाज बैठी…
रमजान के आखिर में जली सत्तू और जीतू की बत्ती…

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इंदौर से बहुत अच्छी नहीं फिर भी अच्छी जीत हासिल हुई थी, जिनमें सत्तू पटेल खजराना आजाद नगर से बहुत अच्छी लीड लेकर बहुत ही कम अंतर से हारे थे। जीतू पटवारी के क्षेत्र से भी मुस्लिम वोटिंग जीतू के पक्ष में थोक बंद हुई थी। इसी के साथ-साथ संजय शुक्ला को चंदन नगर से भारी समर्थन मिला था। देपालपुर से भी विशाल पटेल का भी मुस्लिमों ने अच्छा साथ दिया था, लेकिन लगता है सभी नेताओं ने अपने पक्ष में हुए इन वोटों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। हर साल रमजान के महीने में दिल्ली भोपाल के साथ-साथ शहर में भी कई इ तार पार्टियां होती थी, लेकिन इस बार मुस्लिम वोटों से जीतने वाले विधायक भी मुस्लिमों को दरकिनार करते नजर आ रहे हैं, अभी अंत में अखबारों में छपी खबरों के बाद सत्तू पटेल और जीतू पटवारी की बत्ती जली है। सत्तू पटेल खजराना में बड़ी इ तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। वहीं जीतू पटवारी भी अपने क्षेत्र में इ तार की महफिल सजा रहे है, बाकी संजय शुक्ला विशाल पटेल अब तक नहीं जागे है। शायद उनकी नींद ईद के बाद ही खुले और हो सकता है इसका खमियाजा उन्हें अगले चुनाव में उठाना पड़े।
आखिर फट ही गई रमीज की कमीज…

