कोरोना का खौफ खत्म हुआ
नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दिसम्बर के बाद तीन महीने तक खौफजदा लोगों को अब इससे मुक्ति मिली है। 24 घंटों में देश में 1700 के करीब नए संक्रमित मिले हैं वहीं 17 लोगों की मौत हुई है। लगभग सभी राज्यों से कोरोना के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी फिर से प्रारंभ की जा रही हैं। रेल विभाग ने भी सभी ट्रेनों को शुरू करने की व्यवस्था कर दी है। आयोजनों ने भी सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे होली-रंगपंचमी उत्साह से मनेगी।