पिंटू करवा रहे है पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण

स्व.महेश जोशी आजीवन धर्म का राजनीति में विरोध करते रहे

इंदौर । कांग्रेस की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले महेश जोशी ने राजनीति मे धार्मिक आयोजन को लेकर दूरी बना रखी थी। उनकी सोच थी की राजनीति मे धर्म का प्रवेश नही होना चाहिये। उनके दौर मे मंदिर-मस्जिद, हिन्दू -मुस्लिम की राजनीति नही होती थी। बावजूद इसके पिंटू जोशी पार्थिव शिवलिंग का आयोजन कर देव से महादेव (आकाश विजयवर्गीय) के सामने घर-घर महादेव अभियान शुरु करने जा रहे है।
यही वजह की शहर की कोई भी विधानसभा में जाईये आपको कोई न कोई धार्मिक आयोजन राजनीति के बैनर तले देखने को मिल ही जायेगा। महेश जोशी ओर उनके परिवार के पास रही 3 न विधानसभा भी धार्मिक आयोजनों से दूर रही है,परन्तु जब से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र विधायक बने है, तब से इस विधानसभा मे लगातार धार्मिक आयोजन हो रहे है। जिसके चलते महेश जोशी के पुत्र दीपक पिंटू जोशी ने भी धार्मिक आयोजन के साथ अपनी जमीन तैयार करना शुरू कर दी है। वैसे तो दीपक पिंटू जोशी का विधानसभा में अपना जनाधार है, वही युवा वर्ग में भी उनकी अच्छी खासी पैठ है। परन्तु जब धर्मिक आस्था के सामने भाजपा के साथ आकाश विजयवर्गीय के रूप मे कठिन चुनौती हो तो फिर उनके मैदान पर खेल कर चुनौती को स्वीकार करना ही एक परिपक्व राजनीतिज्ञ करता है,कुछ ऐसा ही पिंटू इस समय कर रहे है अपने पिता की स्मृति मे पार्थिव शिवलिंग पूजन के साथ बारह ज्योतिर्लिंगों का पूजन करवा कर विधानसभा में वो अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रहे है। वार्ड क्र 57 के सबनीस बाग मे हुए हर हर महादेव घर घर महादेव के आयोजन में मातृशक्तियों के साथ-साथ पुरुषों ने भी आयोजन में भाग लेकर पूजन करने का उत्साह देखा जा रहा हैं,इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण में विधि विधान से पूजन सम्पन्न करवाकर फलहारी खिचड़ी प्रसादी के साथ फलों का वितरण किया जा रहा है। शिवभक्तों को पूजा विधि के साथ शिव वंदना की प्रति भेंट स्वरूप दी जा रही है ।वार्ड वार हो रहे आयोजन मे दीपक जोशी (पिंटू) अपनी जीवन संगनी रेशु जोशी के शरीक होकर उपस्थित महिलाओं को रक्षा सूत्र भी बांध रहे है। कांग्रेसी आयोजन मे बड़ी संख्या मे महिलाओं के साथ विधानसभा 3 के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपना चेहरा पिंटू जोशी को बनाती है तो, टैनिस टूर्नामेंट के साथ सक्रिय हुए भाजपा विधायक आकाश विजवर्गीय तो दूसरी तरफ हर हर महादेव के साथ घर घर पहुच रहे पिंटू जोशी में से अगले चुनाव मे क्षेत्रीय जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.