इंदौर में एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का शुभारंभ
ट्रेंचिंग ग्राउण्ड सहित पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा
इंदौर। देवगुराड़िया क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बैठक वर्चुअली कर दिया। इसी के साथ शहर को एक और बड़ी सौगात मिल गई है।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्री हरदीपसिंह पुरी, इंदौर के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर और मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के अलावा कई नेता तथा नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, कलेक्टर मनीष सिंह और कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्लांट में कचरे को नष्ट करने की क्षमता है। उल्लेखनीय है कि लगभग 30-35 सालों से यहां पर शहरभर का कचरा ले जाकर पटका जा रहा था।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने हर बार स्वच्छता में नए-नए आयाम रचे है। पंच लगाने के बाद जहां अब स्वच्छता सर्वेक्षण में छक्का लगाने की तैयारी है। वहीं देश के 19 राज्यों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को सरकार और जिला प्रशासन ने बायो सीएनजी प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया था जिसमें से कई राज्यों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि कल शाम को ही इंदौर पहुंच चुके थे। हालांकि अधिकारियों ने राज्यों, शहरों के नाम नहीं बताए। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, गृह और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, कौशल किशोर, ओपीएस भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा सहित जिले के सभी विधायक, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, संगठन प्रमुख आदि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर भव्य पांडाल बनाया गया और 4 से 5 हजार लोगों का कार्यक्रम रखा गया है। कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल करीब एक सप्ताह से कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में अपनी पूरी टीम के साथ जुटे थे और कल देर रात तक तैयारियों का जायजा लेते रहे।
ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, अन्य स्थानों पर आकर्षक साज-सज्जा
ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के आसपास नगर निगम ने काफी रंगरोगन, सौंदर्यीकरण के साथ खुशबू वाले लिक्विड का छिड़काव भी किया है। कई दिनों से निगम की टीमें यहां बायपास, रिंगरोड, नेमावर रोड और शहर के अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण में जुटी रही। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर वर्षों पहले जहां गंदगी, बदबू का आलम था। वहीं अब यहां ऐसा कुछ नहीं है। मेहमानों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम के कई अधिकारी कल से ही लगे थे। एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर और अन्य स्थानों पर भी आकर्षक साज-सज्जा स्वागत सत्कार के लिए की गई है।