चुलबुले अभिनय से लेकर राजनीति तक का सफर किया
4 फरवरी को 'उर्मिला मातोंडकरÓ के जन्मदिन के अवसर पर
इंदौर। 4 फरवरी को एक ऐसी सितारा अभिनेत्री का जन्म दिवस है, जो मुंबई की एक चाल में पैदा हुई, वहीं बचपन बीता, बाल कलाकार के रूप अभिनय शुरू करते हुए नायिका की भूमिका तक पहुँच गई ये है ‘उर्मिला मातोंडकरÓ।
आपका जन्म सन् 1974 में हुआ था। आपका जन्म एक अति साधारण परिवार मे हुआ था, पिताजी का नाम था ‘श्रीकांत मातोंडकरÓ और माताजी का ‘सिंधुÓ।
आपको बचपन से ही मराठी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप काम करने का अवसर मिला।
उनकी हिन्दी फिल्मों में शुरुआत हुई, सन् 1981 से, निर्माता – अभिनेता ‘शशि कपूरÓ की ‘श्याम बेनेगलÓ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलयुगÓ से इस फिल्म में वो एक लड़के के रुप मे नज़र आयी थी,
बड़ी होने पर इनकी पहली फिल्म रही- मलयालम भाषा की ‘चाणक्यम्Ó जिसमें उनके साथ थे ‘कमल हासन साहबÓ हिन्दी मे उनकी फिल्म आई। नरसिंहा, आपकी शोख अदायें, चुलबुलापन और डांस करने की कला से दर्शको में थोड़ी पहचान हो गयी। इस दौरान उनकी एक बड़ी फिल्म आयी ‘शाहरुख खानÓ के साथ ‘चमत्कारÓ अब तक वो आर्थिक स्थिति सुधरने से मुम्बई की चाल से निकलकर ‘अंधेरीÓ क्षेत्र में रहने लगी थी।
उर्मिला को एक बड़ा अवसर मिला। निर्माता- निर्देशक रामगोपाल वर्मा की तेलगु फिल्म ‘अंथमÓ में इसके बाद रामगोपाल वर्मा के साथ उनकी जोड़ी ने कई कामयाब फिल्में दी, फिल्म ‘रंगीलाÓ में वो आमिर खान और जैकी श्राफ के साथ नजर आई। फिल्म की जबरदस्त सफलता से ‘उर्मिलाÓ सितारा अभिनेत्री की श्रेणी मे शामिल हो गई
इसके बाद धीरे-धीरे वो फिल्मों से दूर हो गई, टी वी पर रियलीटी शो में सक्रिय हो गई, कुछ वर्षों बाद पुन: फिल्मों में नजर आई, ऋषिकपूर अभिनित सुपरहिट फिल्म ‘कर्जÓ की रिमेक में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई।
सन् – 2016 में उर्मिला ने काश्मीर के एक व्यवसायी के साथ विवाह कर लिया, सन् 2019 में राजनीति में प्रवेश करके ‘कांग्रेस पार्टीÓ ज्वाइन कर ली।
उर्मिला को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
-सुरेश भिटे