गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा
3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 400 लीटर मिलावटी ऑयल सहित लाखों का माल जब्त
इंदौर। पुलिस ने भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर यहां से 3 हजार लीटर कच्चा आइल, एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 4 सौ लीटर आयल सहित लाखों रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी शासन को राजस्व की हानि पंहुचाने के साथ ही आमलोगों को भी छल रहा था आरोपी।
क्राइम ब्रांच और भंवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। दरअसल क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई की ब्रांडेड कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर प्रतिरूपण करते हुए भवंरकुआ क्षेत्र पालदा स्थित उद्योग नगर साहू कंपाउंड में गोडाउन में ऑइल की पैकिंग कर सस्ते दामों में बेच रहा है जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि ऑइल की गुणवत्ता खराब होने से ऑइल निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। और इस प्रकार छुपकर ऑइल पैक कर बेचने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है जोकि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों पर भरोसा होने पर उनके नाम से ऑयल की खरीदी करते हैं किंतु उन्हें मिलावटी नकली ऑयल बेच कर छला जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भवंरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित उद्योग नगर के साहू कंपाउंड नामक ऑयल गोडाउन पर दबिश दी जहां गोडाउन संचालक कपिल पिता मनोहर कल्याणी निवासी शिवधाम लिंबोदी के द्वारा बिना निर्धारित मानकों का पालन किये, ब्रांडेड कंपनियों के भरे ऑयल बुलाकर उसमे कुछ ऑयल निकालकर उसकी जगह कच्चा ऑयल व कलर मिलाकर बिना गुणवत्ता वाला ऑयल तैयार कर ब्रांडेड कंपनी के नाम से सील लगाकर पैक कर बाजारों में खपाया जा रहा था। आरोपी कपिल द्वारा अवैध लाभ अर्जित के लिए नकली ऑइल भरकर प्रतिरूपण कर उसे असली ऑइल दिखाने हेतु विभिन्न कंपनियों के नामों का दुरुपयोग किया गया तथा उनके सील एवं लेबल लगाए जा रहे थे ताकि आसानी से बाजारों में ऑइल खपत किया जा सके।
यह किया बरामद
आरोपी के गोडाउन से 15 ड्रमों में भरा 3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 02 ड्रमों में भरे 400 लीटर मिलावटी ऑयल एवं विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल, स्टिगर व लेबल पैकिंग मशीन एवं ऑयल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) जब्त किया गया।