अरविंद केजरीवाल और प्रेम चौपड़ा भी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा इनके कैबिनेट के तीन मंत्री और एक कैबिनेट मंत्री तथा फिल्म अभिनेता प्रेम चौपड़ा और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्टॉफ के दो सदस्यों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने अपने आपको भी कोरेनटाइन किया है। वहीं कोरोना होने की जानकारी खुद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं। उधर मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.