300 करोड़ की घूस, राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट By dainikdopahar Last updated Jan 1, 2022नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। राणा कपूर उनकी पत्नी बिंदू कपूर, अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ 1300 पेज की चार्जशीट दायर की गई है। कपूर परिवार ने 300 करोड़ की घूस ली थी।