50 करोड़ की नाजायज संपत्ति का मालिक निकला सहकारी समिति का शाखा प्रबंधक
झाबुआ-रतलाम में लोकायुक्त का छापा
(संजय जैन, देवराजसिंह सिकरवार)
झाबुआ/रतलाम। 50 करोड़ की नाजायज संपत्ति का मालिक निकला सहकारी समिति का शाखा प्रबंधक। लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह भारतसिंह हाड़ा प्रबंधक सहकारी साख संस्था मर्यादित देवझीरी के रतलाम और झाबुआ आवासों पर छापामार कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की नाजायज संपत्ति का खुलासा किया है। कार्रवाई अभी लगातार जारी है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त और पुलिस के 30 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
लोकायुक्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भारतसिंह हाड़ा के झाबुआ में तीन मकान, एक प्लाट तथा 00.0180 हेक्टेयर कृषि भूमि तथा मेघनगर में एक प्लाट, 00110 हेक्टेयर कृषि भूमि तथा रतलाम में तीन मकान और कृषि भूमि के अलावा 30 लाख के सोना-चांदी के जेवर तथा 10 लाख से ज्यादा नकद मिले हैं। आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने रतलाम और झाबुआ में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। जब हाड़ा का परिवार घर में सो रहा था उसी दौरान अचानक लोकायुक्त की टीम पहुंची और उन्हें जगाकर कार्रवाई शुरू की। जैसे ही टीम के लोग पहुंचे तो हाड़ा के परिजन देखकर हदप्रद रह गए। बताया जाता है कि कई दिनों से लोकायुक्त को हाड़ा के खिलाफ अवैध संपत्ति के मामले में शिकायत मिल रही थी। नोटों की गड्डियों को गिनने के लिए लोकायुक्त की टीम ने मशीनों का उपयोग किया वहीं सारी कार्रवाई को लेपटाप के जरिये एकत्र किया गया। इस दौरान भारतसिंह हाड़ा को बैठाकर पूछताछ की गई है। उनके बैंक लॉकरों का भी पता लगाया जा रहा है।