अक्टूबर में आएगी कोरोना की तीसरी लहर

दवाइयों के भरपूर स्टॉक राज्य रखें-मोदी ,इंदौर-भोपाल में के अस्पताल आईसीयू तैयार रखे -सीएम

नई दिल्ली (ब्यूरो)। जिस तरह केरल के बाद महाराष्ट्र, हिमाचल, पंजाब, पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना महामारी के केस तेजी से फैल रहे हैं उससे अब ऐसा लगने लगा है कि महामारी की तीसरी लहर अक्टूबर में पीक पर आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टीकाकरण कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी राज्यों को दवाओं का बफर स्टॉक और ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं जिससे अब यह लगने लगा है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर के अंत में पीक पर होगी। अभी देश में सबसे ज्यादा केरल में रोजाना 30 से 32 हजार नए केस मिल रहे हैं, इसके बाद में इस महामारी ने तेजी के साथ महाराष्ट्र, हिमाचल, पंजाब, पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेजी के साथ नए मरीज मिलने लगे हैं। इसी देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने राज्यों में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के साथ ही अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई भी बढ़ाएं। मोदी ने तीसरी लहर में बच्चों पर असर की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में बच्चों के पर्याप्त बेड़ तैयार रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को फिर से डिजाइन करने को कहा है। इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर के अस्पतालों को आईसीयू तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिलों के अफसरों के साथ वर्च्युअल बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में फीवर क्लिनिक का क्रियान्वयन तेजी से शुरू हो, इसकी नियमित समीक्षा की जाए। ओपीडी में शीघ्र परीक्षण एवं डेंगू की जांच के लिए सुविधा की मानिटरिंग भी लगातार की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों के साथ टीकों की समीक्षा बैठक में कहा कि वायरस के नए म्यूटेंट को पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश के 433 जिलों में लेब बनाने के लिए केन्द्र से मदद दी जा रही है। इससे टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी। उन्होंने टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.