पहलगाम हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम, पोस्टर लगाए

20 lakh bounty on terrorists of Pahalgam attack, posters put up
20 lakh bounty on terrorists of Pahalgam attack, posters put up

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों के शोपियां जिले के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। आतंकियों की सूचना सुरक्षा बलों को देने वाले को 20 लाख का इनाम भी दिया जाएगा। तीनों पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। एजेंसियों ने आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। आतंकियों का सुराग देने पर 20 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। पोस्टर के जरिए आतंकियों की जानकारी मांगी गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। इनमें 6 आतंकवादी शामिल बताए जा रहे थे। इनमें से तीन कश्मीर के थे और बाकी तीन पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर पीर पंजाल के जंगलों से आए थे। अभी यह पता नहीं है कि वे कहां हैं।

You might also like