चालान से बचने का जुगाड़, वाहनों से निकाल ली नंबर प्लेट

Jugaad to avoid challan, number plate removed from vehicles
Jugaad to avoid challan, number plate removed from vehicles

इंदौर। ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले वाहन चालकों ने अब ई-चालान से बचने के लिए नया जुगाड़ अपनाया है। उन्होंने अपने वाहनों से नंबर प्लेट ही हटा दी है जिससे विभिन्न चौराहों पर लगे कैमरे उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं, वहीं आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लंबे समय से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नियमों की धज्जियां उडऩा बदस्तूर जारी है। हर चौराहे से बढ़ी तादाद में ऐसे वाहन निकल रहे हैं जिनके पीछे नंबर प्लेट नहीं है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी कंपनी ने विभिन्न चौराहों एवं तिराहों पर 4 तरह के कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए थे। जिसका उद्देश्य रेड लाइट के दौरान नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाना था। शुरुआत में बड़ी संख्या में नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के घर ई-चालान पहुंचे लेकिन अब इससे बचने का तरीका भी उन्होंने खोजा है।

Also Read – खजराना में 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बन रही अवैध बिल्डिंग ध्वस्त

अब वाहनों से नंबर प्लेट ही निकाल दी है। ऐसे वाहन बेखौफ सडक़ों पर दौड़ रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का कार्रवाई नहीं करना भी है।चौराहे पर रेड लाइट होने पर वाहन को जेब्रा क्रॉसिंग के पास बनी स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा करना चाहिए लेकिन वाहन चालक अपने वाहन जेब्रा क्रॉसिंग के आगे तक ले आते हैं। जेब्रा क्रॉसिंग पैदल चलने वालों को सडक़ पार करने के लिए है। वहां वाहन खड़े हो जाने से वे सडक़ पार नहीं कर पाते। इसी तरह ग्रीन सिग्नल होने के पहले ही कई वाहन चालक वाहन निकालते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती हैं।

 

You might also like