एमआर-5: बाधकों की संख्या तय नहीं, निशान लगाना शुरू
सुभाष मार्ग पर इमली बाजार से जिंसी तक 4 दिन में काम पूरा होगा

इन्दौर। शहर में मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने नगर निगम को 468 करोड़ रूपये दिये हैं। चार फेज में बनने वाली कुल 23 सड़कों के लिए पहले फेज में 8 सड़कें ली गई है जिसमें सुभाष मार्ग, एमआर 5, खजराना से स्टार चौराहा सड़क पर नपती के साथ बाधक मकान दुकान पर निशान लगना भी शुरू कर दिया गया है। सुभाष मार्ग में 400 बाधक हैं तो एमआर 5 पर अब तक बाधकों की गिनती नहीं की गई है। यह सड़क को 150 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। इन्दौर वायर चौराहा से प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ा बांगड़दा तक निर्माण होगा। निशान लगाने के बाद बाधक हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस देंगे।
अगले कुछ वर्षों में शहर को मास्टर प्लान के तहत 23 नई सड़कों की सौगात मिलेगी। केंद्र सरकार ने निगम को सीधे उक्त सड़कों के निर्माण के लिए राशि दी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर लगातार इन सड़कों के निर्माण के लिए बैठक करने के साथ दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं। सुभाष मार्ग कई वर्षों से अधूरा पड़ा है ओर यहां पिछले वर्षो में बाधक हटाने के दौरान काफी विरोध भी हुआ था। रहवासियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री से भी चौड़ाई कम करने की गुहार लगाई थी। इस सड़क में कुल 400 बाधक है और निगम कई दिनों से यहां नपतीकर निशान लगा रहा है। इमली बाजार से जिंसी की ओर अभी काम चल रहा है। बड़ा गणपति चौराहा से वर्कशॉप तक सड़क बनी है। इससे आगे रामबाग पुल तक सड़क बनाया जाएगा। सड़क की चौड़ाई 100 फीट है। इसी तरह एमआर 5 सड़क में बाधक की गिनती अभी नहीं की गई है। हालांकि निशान लगाने का काम यहां भी चल रहा है।
Also Read – 35 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा निगम का बुल्डोजर
इन्दौर वायर चौराहा से प्रधानमंत्री आवास योजना तक सड़क बनाया जाएगा। बीच में छोटा और बड़ा बांगड़दा में सबसे अधिक बाधक बताए गये हैं। इसके अलावा खजराना से स्टार चौराहा तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई भी 100 फीट है। जमजम चौराहा, दरगाह गेट होते हुए इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। खजराना मंदिर पहुंचने के लिए अभी यहां चौराहा से काफी संकरी सड़क है। आगे काली माता मंदिर से भी वाहन गुत्थमगुत्था होते रहते हैं।
मास्टर प्लान के तहत बनने वाली 23 सड़कों से जहां शहर में यातायात काफी सुगम होगा वहीं कई जगह अभी अतिक्रमण, कब्जे के कारण लोग सुबह से रात तक परेशान होते रहते हैं। कुशवाह नगर मेन रोड पर पिछले दिनों टीन शेड हटाने के साथ ओटले तोड़े गये थे। यहां कहा जा रहा है कि यह सड़क 100 फीट चौड़ी बनाई जाएगी मगर अब तक चौड़ाई तय नहीं की गई है। मास्टर प्लान में यह सड़क जोड़ी जाएगी। सूत्रों के अनुसार भोपाल से ही चौड़ाई तय की जाएगी। उज्जैन नाका से नंदबाग मेन रोड तक सड़क बनाने पर प्रशासन और निगम विचार कर रहा है। इधर दुकानदार चौड़ाई कम करने के लिए लगे हुए हैं।