सोने और महंगा होगा, जीएसटी 12 प्रतिशत तक करने की तैयारी
कस्टम कम होने के बाद अब जीएसटी बढ़ाने की तैयारी
मुंबई (ब्यूरो)। पिछले दिनों सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी कम कर एक ही दिन में सोने के भाव 5000 रुपए तक कम कर दिए थे। अब सोने पर फिर जीएसटी बढ़ाकर सोने को महंगा करने की तैयारी हो रही है। अभी सोने पर 3 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था। इसे 5 प्रतिशत या 12 प्रतिशत किए जाने का निर्णय जीएसटी काउंसिल में होना है। इससे एक बार फिर सोने के भाव तेजी से बढ़ेंगे। आज सोने के भाव एक बार फिर 73015 रुपए प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट के हो गए हैं।
गोल्ड बुलियन एंड इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि सरकार एक बार फिर सोने की खपत रोकने के लिए सोने के भाव बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इधर कस्टम ड्यूटी 6 प्रतिशत कम किए जाने के कारण जहां अब भारत और अन्य देशों में सोने के भाव लगभग बराबर हो गए हैं इससे सोने की तस्करी पर लगाम लगी है, पर सोने का आयात और तेजी से बढ़ा है। ऐसे में सरकार अब सोने पर लिए जा रहे 3 प्रतिशत जीएसटी को बढ़ाकर 5 प्रतिशत और अधिकतम 12 प्रतिशत तक कर सकती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता ने भी इसे लेकर चिन्ता जताई है। टैक्स बढऩे से सोना एक बार फिर महंगा होना शुरू हो जाएगा। इधर सिटी गोल्ड की रिपोर्ट में भी सोने के भाव दो साल में एक लाख रुपए को पार करने का दावा किया है।