इंदौर की कार आष्टा के पास आयशर में घुसी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

आष्टा (बाबू पांचाल)। इंदौर से तेज रफ्तार जा रही कार आष्टा के पास आयशर में जा घुसी जिसके कारण 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा भोपाल-इंदौर हाईवे पर किलारामां के पास हुआ। पार्वती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया जाता है कि देर रात इंदौर-भोपाल हाई-वे किलेरामा जोड़ पर कार आयशर ट्रक में घुसी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पार्वती थाना प्रभारी प्रभारी चिन्मय शर्मा ने बताया है कि कार क्रमांक एम पी 09 सी आर 7015 भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी। accident in ashta
Also Read – उमरिया के जिला स्वास्थ्य अधिकारी का नशे में स्टंट का वीडियो वायरल
किलेरामा जोड़ पर रात साढ़े बारह बजे के करीब कार भोपाल तरफ जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जी ए 8767 में घुस गई। जिसके कारण कर में सवार खजूरी सड़क भोपाल थाना अंतर्गत ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी 54 वर्षीय रूपसिंह पिता मानसिंह ठाकुर , 39 वर्षीय महेश पिता रघुनाथसिंह तथा खजूरी सड़क निवासी सुनील पिता सुजान मेवाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई।
भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर इन दिनों दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण हो रही है सबसे ज्यादा भोपाल इंदौर हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही है जो की चिंता का विषय है। accident in ashta