1300 हज यात्रियों की मौत!
सऊदी अरब में कहर बरपा रही गर्मी
रियाद। दुनियाभर से हज यात्रा के लिए गए 1300 लोगों की भीषण गर्मी की चपेट में आने से मौत होगई है। मौत का सिलसिला अभी जारी है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री फहद अल-जलाजेल ने रविवार को बताया कि इस साल हज यात्रा के दौरान अब तक कुल 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है. 1300 Hajj pilgrims died
सरकारी टेलीविजन ने मंत्री के हवाले से कहा कि हज यात्रियों की मौत पर्याप्त आश्रय या आराम के बिना सीधी धूप में लंबी दूरी तय करने के कारण हुई। गर्मी के चलते हज यात्रियों को परेशान देखा जा रहा है।गर्मी के चलते हज यात्रियों को परेशान देखा जा रहा है।
source – Agency