गाजापट्टी मिलेट्री झोन घोषित
यरूशलम। इजराइल ने अब हमास के गाजापट्टी पर बड़े हमले की तैयारी करते हुए मिलेट्री झोन घोषित कर दिया है। वहां 3.60 लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं, जिसके कारण 23 लाख लोग संकट में आ गए हैं। उन्हें गाजा क्षेत्र खाली करने के आदेश दे दिए हैं। उधर संयुक्त राष्ट्र ने लोगों के पुर्नवास का कड़ा विरोध किया है।
हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा क्षेत्र को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है और उसमें प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पूरी रात गाजा में हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की। इजरायली सेना जमीनी अभियान भी शुरू करने की तैयारी में है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास के हमलों को विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई करार दिया है। isreal and hamas fight वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों द्वारा की गईं बर्बर हत्याओं की तस्वीरें जारी करते हुए उसे आइएस से भी बदतर बताया। उन्होंने कहा, फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमले में 1200 लोग मारे गए हैं और 5,184 लोग घायल हुए हैं।