Big News: मोरटक्का पुल बंद, इंदिरा सागर के 20 गेट खोले
इंदौर में 61 साल का रिकॉर्ड टूटा, 24 घंटे में 7 इंच बारिश

इन्दौर। शहर में कल शाम से हो रही तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं बीते 21 घंटे में रिकॉर्ड 9 इंच बारिश हो चुकी है और रातभर में 7 इंच का आंकड़ा हुआ है। इस मौसम में पहली बार बारिश ने अपना जलजला दिखाया है और बादल फटने, बिजली कड़कने के साथ शाम से ही मूसलधार बारिश हो रही है। इन्दौर जिले का कोटा आज सुबह ही पूरा हो गया और कुल बारिश अब तक 39 इंच के पार पहुंच गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इन्दौर और आसपास के इलाकों में आज भी तेज बारिश होती रहेगी। रातभर की बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कलेक्टर रात में ही अधिकारियों के साथ कई इलाकों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
