अमेरिका में ‘इडालिया’ तूफान ने मचाई तबाही

प्रलयकारी बारिश, सड़कों पर 8 फीट पानी भरा, ढाई लाख घरों की बिजली गुल, कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Hurricane 'Idalia' caused devastation in America
Hurricane ‘Idalia’ caused devastation in America

फ्लोरिडा (रा.)। अमेरिका के फ्लोरिडा और दक्षिण पूर्व जार्जिया में चक्रवाती तूफान इडालिया ने भारी तबाही मचाना शुरू कर दी है। 205 प्रति किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है जिसके कारण सड़कों पर 8 फीट तक पानी भर गया है। ढाई लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है। कई लोगों को रेस्क्यु कर बचाया जा रहा है। Idalia latest news

तूफान के कारण कई अन्य राज्यों में भी तबाही देखने को मिल रही है वहीं भारत के पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश होने लगी है। अगले 48 घंटों में दुनिया के कई देशों में तूफान के असर से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read – जहां चंद्रयान-3 उतरा उस जगह का नाम ‘शिवशक्तिÓ जहां चंद्रयान-2 की छाप वो तिरंगा प्वाइंट

अमेरिका के फ्लोरिडा में चक्रवात तूफान के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। ‘इडालियाÓ तूफान फ्लोरिडा के खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है, जो दूसरे चरण के चक्रवात में बदल गया है। Idalia latest news

खतरे को देखते हुए वाशिंगटन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि अमेरिका स्थित मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ घंटे घातक साबित हो सकते हैं। अमेरिका के कुछ हिस्सों में तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, ओले और बवंडर की संभावना है। भारत में भी बारिश की संभावना है।

You might also like